भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह महोत्सव धूमधाम से संपन्न।
श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग पर निकली भव्य बारात।
गोपालपुर,सिलौड़ी:
गोपालपुर लालपुर में चल रही भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण और देवी रुक्मिणी के विवाह प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के 16,008 विवाहों की कथा सुनाई गई, जिसमें भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से भाग लिया। कथावाचक ने बताया कि कैसे रुक्मिणी ने श्रीकृष्ण को मन ही मन अपना पति स्वीकार कर लिया था और अपने भाई रुक्मिणी के जबरदस्ती विवाह के निर्णय के विरोध में उन्होंने श्रीकृष्ण को पत्र लिखकर बुलाया था। इसके बाद श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी हरण कर उनसे विवाह किया।
भागवत कथा के इस विशेष प्रसंग के उपलक्ष्य में एक भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की बारात धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया और जगह-जगह बारात का स्वागत किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष मोहन बागरी, शिवकुमार रजक, डुमारी लाल साहू और जनपद सदस्य निरंजन खटीक ने बारात का भव्य स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की।
भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह के पूजन-अर्चन का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरपंच मोहन मीना बागरी, सरपंच खमहिया बागरी, अनिल सिंह बागरी, गोपालपुर सरपंच अर्चना प्रवीण तिवारी, उदय सिंह बागरी, पंकज तिवारी, नरेंद्र बागरी और सोहन बागरी ने पूजन विधि संपन्न कराई।
पूरे आयोजन को भक्तिमय और सुव्यवस्थित बनाने में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान आयोजन में सुशील तिवारी पंडा, सचिव शंकर लाल साहू, लखन बागरी, मनोज साहू, मदन बाजपेई और राजकुमार तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विवाह महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन स्थल को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया, जिससे माहौल अत्यंत भव्य और दिव्य लग रहा था। कथा स्थल पर भक्तों ने भजन-कीर्तन कर भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी की महिमा का गुणगान किया।
इस आयोजन के माध्यम से भक्तों ने धार्मिक आस्था और प्रेम की अनुभूति की। संपूर्ण क्षेत्र भक्ति के रस में डूबा हुआ नजर आया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने श्रद्धालुओं को अध्यात्म से जोड़ते हुए समाज में प्रेम, समर्पण और भक्ति का संदेश दिया।