वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर लोधी क्षत्रिय समाज ने निकाली भव्य वाहन रैली।
रानी अवंतीबाई लोधी की शौर्यगाथा को समर्पित विशाल रैली का आयोजन।
रीठी नगर में गूंजे देशभक्ति के नारे, समाज ने दिखाया एकता का परिचय।
अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीरांगना को श्रद्धांजलि दी।
समाज को शिक्षा, जागरूकता और एकता का संदेश।
रीठी (मध्य प्रदेश):
वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर लोधी क्षत्रिय समाज एवं सर्व समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में 20 मार्च को ग्राम महेवा से नादचाद धाम शिव मंदिर प्रांगण तक एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ लोधी क्षत्रिय समाज संगठन 63 गांव के अध्यक्ष रमेश सिंह लोधी एवं संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली में हजारों की संख्या में समाजजन शामिल हुए, जिन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। "रानी तेरा ये बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान" जैसे गगनभेदी नारों से पूरा रीठी नगर गूंज उठा। इस दौरान भव्य झांकी भी निकाली गई, जिसमें रानी अवंतीबाई लोधी की वीरता एवं बलिदान को चित्रित किया गया। यह रैली पूरे नगर से होते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रीठी पहुंची।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोधी महासभा की संस्थापक दीदी अनुपमा सिंह लोधी एवं विशिष्ट अतिथि पन्ना जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या सिंह लोधी रैपुरा ने रानी अवंतीबाई लोधी के शौर्य एवं बलिदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी वीरांगना थीं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि की रक्षा की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोधी महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव सिंह लोधी एडवोकेट, ओबीसी नेता राकेश सिंह लोधी, लोधी क्षत्रिय समाज संगठन 63 गांव के अध्यक्ष रमेश सिंह लोधी, उपाध्यक्ष राकेश लोधी, सचिव भगवानदास लोधी, मंडल अध्यक्ष भरत लोधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमेर लोधी, पूर्व जनपद अध्यक्ष मीरा बाई लोधी, समाजसेवी एवं पत्रकार रामेश्वर लोधी, मंडल अध्यक्ष सुखराम लोधी, केसरी लोधी, रामहेत लोधी, उमेश भाई लोधी, पत्रकार भग्गी लाल लोधी, राजू लोधी, जनपद सदस्य चंदन ठाकुर सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में भाजपा बुंदेलखंड नेत्री दीदी अनुपमा सिंह लोधी ने समाज को शिक्षित होने और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज की उन्नति की कुंजी है और हमें आने वाली पीढ़ी को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों एवं सम्मान के लिए आगे बढ़ना होगा।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और समाज में उनके योगदान को हमेशा स्मरण रखने का संकल्प लिया। अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करने की बात कही।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाजजन एकत्रित हुए और पूरे श्रद्धाभाव से वीरांगना को नमन किया। कार्यक्रम में उत्साह और जोश के साथ लोधी समाज एवं अन्य समाज के लोगों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया।