बरही पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को महाराष्ट्र से किया दस्तयाब।

 बरही पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को महाराष्ट्र से किया दस्तयाब।

परिजनों को सौंपने के बाद चेहरे पर आई मुस्कान।

बरही, कटनी:

पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत जिले में अपहृत बच्चों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बरही पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।  

थाना बरही में दर्ज अपराध क्रमांक 98/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत अपहृत बालिका की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई। इस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने किया। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण और साइबर सेल की सहायता से यह पता चला कि बालिका महाराष्ट्र के जिला जालना स्थित थाना तालुका के क्षेत्र में है।  

इस जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 374 सतीश हल्दकार, आरक्षक 344 सुनील मरकाम, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा एवं आरक्षक अजय की टीम तुरंत महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।  

टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत बालिका को लेकर कटनी वापसी की। दस्तयाबी के बाद बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपनी बेटी को सुरक्षित देखकर परिवार भावुक हो गया और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।  

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस द्वारा लापता और अपहृत बच्चों को खोजने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि कोई बच्चा लापता होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि शीघ्र कार्रवाई की जा सके।  

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, प्रधान आरक्षक सतीश हल्दकार, आरक्षक सुनील मरकाम, साइबर सेल से आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा और आरक्षक अजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण से एक और परिवार को उनकी संतान वापस मिल सकी, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post