कटनी में राजनीतिक रंजिश का खूनी खेल, पार्षद पति के गले पर चाकू से जानलेवा हमला।

 कटनी में राजनीतिक रंजिश का खूनी खेल, पार्षद पति के गले पर चाकू से जानलेवा हमला।

पार्षद पति ने पानी टंकी पर चढ़ने से रोका था, युवक ने गले पर चाकू से वार कर दी जान से मारने की कोशिश।

कटनी:

जिले के एन.के.जे. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू जगजीवन वार्ड में उस समय सनसनी फैल गई जब वार्ड की पार्षद के पति पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। हमले में पार्षद पति के गले पर गहरी चोटें आई हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू जगजीवन वार्ड की पार्षद फामिदा आफताब के पति आफताब अहमद सोमवार को एन.के.जे. क्षेत्र के मार्केट में स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान वार्ड के ही निवासी जितेंद्र वंशकार नामक युवक अचानक पीछे से आया और आफताब अहमद के गले पर चाकू से वार कर दिया। हमले के दौरान आफताब अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।  

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल आफताब अहमद को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार आफताब अहमद के गले में गहरे घाव हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।  

घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने कई बार आरोपी युवक जितेंद्र वंशकार को इलाके की पानी टंकी पर चढ़ने से मना किया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। संभवतः इसी रंजिश के चलते जितेंद्र ने उनके गले पर चाकू से हमला कर दिया।  

इस मामले में एन.के.जे. थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायल के बयान के आधार पर आरोपी युवक जितेंद्र वंशकार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पार्षद पति पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  

वहीं अस्पताल में भर्ती घायल आफताब अहमद ने बयान देते हुए बताया कि आरोपी जितेंद्र वंशकार कई बार पानी की टंकी पर चढ़ जाता था, जिससे हादसे का खतरा बना रहता था। इस पर उन्होंने उसे कई बार मना किया था, लेकिन युवक ने रंजिश पालते हुए उन पर हमला कर दिया।  

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरी की जाएगी।  

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और लोग इस तरह के हमले से भयभीत हैं। पार्षद पत्नी फामिदा आफताब ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post