सिलौंडी कन्या हायरसेकेण्डरी स्कूल की पूनम राय को 12वीं में टॉप करने पर मिली स्कूटी।
मुख्य अतिथियों ने किया सम्मान, 25 छात्राओं को मिला लैपटॉप और प्रोत्साहन राशि।
सिलौड़ी, ढीमरखेड़ा:
सिलौंडी शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में 12वीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पूनम राय को स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूनम राय, जो कि शशिकांत राय की पुत्री हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, सरपंच पंचों संतोष कुमार, उपसरपंच राहुल राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत राय, जिला मीडिया प्रभारी अमित राय और जनपद पंचायत सदस्य माधुरी रवि अवस्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य रजनीकांत राय, विद्यालय के प्राचार्य विशाल वरकडे,तुलसी नामदेव, अशोक हल्दकार, श्वेता जैन सहित स्कूल स्टाफ और अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की 25 छात्राओं को शासन की योजना के तहत 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर लैपटॉप की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय प्राचार्य और शिक्षकों ने छात्राओं की मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के पुरस्कार और प्रोत्साहन योजनाएं विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने में सहायक होती हैं।
इस सम्मान समारोह ने न केवल पूनम राय बल्कि सभी छात्राओं को आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय और क्षेत्र में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।