महाशिवरात्रि पर सिलौंडी शिव चौक में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न।
नव निर्मित शिव मंदिर में विधि-विधान से अभिषेक, पूजन और प्रसाद वितरण।
सिलौड़ी,ढीमरखेड़ा:
सिलौंडी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। गांवभर में भगवान शंकर का घर-घर पूजन एवं अभिषेक का आयोजन किया गया। प्राचीन शिव मंदिर, बाला जी मंदिर, पंचमुखी सेवा न्यास सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक और पूजन किया।
विशेष रूप से, शिव चौक में स्थित पुराने शिव मंदिर का पुनर्निर्माण कर एक नया भव्य मंदिर स्थापित किया गया। इस मंदिर में आज विधि-विधान के साथ भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। प्रतिष्ठा समारोह का नेतृत्व पुरोहित गोपी मिश्रा ने किया। इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव का अभिषेक, पूजन एवं आरती की गई।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। बंटू राय नेगई, आरती राय, कंजू राय, सरला राय, डॉक्टर सुशील राय, हेमंत राय, शरद राय, विनोद राय, अमरीश राय, सेवा राम साहू, शिप्रा राय, प्रियम राय, छवि राय, अनिकेत राय और देव राय सहित अनेक ग्रामीणों ने इस शुभ आयोजन में भाग लिया।
संपूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा।