राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान से सम्मानित हुए शैलेन्द्र पयासी।

 राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान से सम्मानित हुए शैलेन्द्र पयासी।

साहित्य और पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुआ सम्मानित।

कटनी, मध्यप्रदेश: 

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत संस्था मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन ने विजयराघवगढ़ तहसील के युवा साहित्यकार, स्वतंत्र पत्रकार एवं अंक ज्योतिषी शैलेन्द्र पयासी को राष्ट्रीय समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया।  

स्व. पं. भोलानाथ गौतम की स्मृति में मिला सम्मान:

इस सम्मान समारोह का आयोजन मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसमें संस्था की चेयरपर्सन एवं समाजसेविका मंजूषा गौतम ने यह प्रतिष्ठित सम्मान स्व. पं. भोलानाथ गौतम की स्मृति में प्रदान किया। यह सम्मान साहित्य और पत्रकारिता क्षेत्र में शैलेन्द्र पयासी के उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।  

  साहित्य और पत्रकारिता में समर्पित योगदान:

शैलेन्द्र पयासी ने वर्षों से साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से समाज के समसामयिक मुद्दों को उजागर करने के साथ-साथ साहित्य जगत में भी अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकारों की झलक स्पष्ट रूप से देखी जाती है, जिससे समाज को नई दिशा और सोच मिलती है।  

        समाज और परिवार में हर्ष की लहर:

शैलेन्द्र पयासी को यह सम्मान मिलने पर उनके परिवार, मित्रों और समाज के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी बधाइयों का सिलसिला जारी है, जिससे पूरे विजयराघवगढ़ क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।  

       शैलेन्द्र पयासी ने व्यक्त किया आभार:

सम्मान प्राप्ति पर शैलेन्द्र पयासी ने अपने सभी साहित्य प्रेमियों, पत्रकार साथियों और परिवारजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी से अपना आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया, ताकि वे आगे भी समाज सेवा और साहित्य के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहें।  

संस्थान ने की भविष्य में भी सम्मान देने की घोषणा:

मुस्कान ड्रीम फाउंडेशन की चेयरपर्सन मंजूषा गौतम ने बताया कि संस्था भविष्य में भी समाज के ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करती रहेगी, जो समाजसेवा, साहित्य, पत्रकारिता और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं। संस्था का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post