लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा दिव्यजनों के सम्मान में भव्य भोजन सेवा आयोजन।

 लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा दिव्यजनों के सम्मान में भव्य भोजन सेवा आयोजन।

अपना घर आश्रम में 113 दिव्यजनों को बैठाकर कराया गया ससम्मान भोजन, क्लब सदस्यों ने उत्साहपूर्वक निभाई सेवा भूमिका।

विदिशा:

समाज सेवा की दिशा में निरंतर सक्रिय लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा ने अपनी सेवा गतिविधियों के तहत 24 फरवरी को स्थानीय विट्ठल नगर स्थित अपना घर आश्रम में 113 दिव्यजनों को बैठाकर ससम्मान भोजन प्रसादी सेवा प्रदान की। क्लब द्वारा किए गए इस सेवा कार्य में विशेष रूप से दिव्यजनों का सम्मान रखते हुए उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन करवाया गया।  

यह सेवा आयोजन क्लब के सम्मानीय सदस्य लायन भूषण मोढ एवं लायन ऋतू मोढ की 25वीं वैवाहिक वर्षगाँठ के पावन अवसर पर सम्पन्न किया गया। इस विशेष अवसर पर क्लब के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।  

सेवा गतिविधि के दौरान झोन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन राजेश जैन प्रीत, क्लब अध्यक्ष लायन अमिता जैन, प्रथम उपाध्यक्ष लायन कीर्ति सक्सेना, लायन सिद्धार्थ जैन, लायन डॉ. मुस्कान जैन, लायन संयम जैन, योगिता सेठ, भूमिका मोढ, कुंजल सेठ, गणेश गुप्ता, देवेंद्र लोधी, रमा लोधी सहित अन्य क्लब सदस्य एवं समाजसेवीगण उपस्थित रहे। सभी ने तन, मन और सहयोग से इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।  

कार्यक्रम में विशेष रूप से अपना घर संस्था के सेवाभावी एम जे एफ लायन जी. एस. चौहान उपस्थित रहे, जिन्होंने क्लब के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज में दिव्यजनों के प्रति सम्मान और सेवा का भाव बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, और लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा इस दिशा में अनुकरणीय कार्य कर रहा है।  

सेवा आयोजन के दौरान दिव्यजनों ने भी इस सेवा और सम्मान के लिए क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। भोजन प्रसादी के पश्चात सभी दिव्यजनों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। क्लब के इस आयोजन से उपस्थित सभी लोगों को सेवा और समर्पण का सकारात्मक संदेश मिला।  

लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की समाज में व्यापक सराहना हो रही है। क्लब ने भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवा गतिविधियों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।


ग्रामीण खबर mp से विशेष संवाददाता हाकम सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post