मंडी समिति द्वारा भूखंड प्लाटों की गई नीलामी।
मंडी समिति विदिशा को भू-खण्ड प्लाटों की नीलामी से राशि 1,83,05,600 रूपये की आय अर्जित।
विदिशा:
कृषि उपज मण्डी समिति विदिशा के नवीन मंडी प्रांगण मिर्जापुर में प्रबंध संचालक, मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल एवं कलेक्टर रौशन कुमार के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज सोमवार को भू-खण्ड प्लाटों के आवंटन की नीलामी प्रक्रिया सम्पादित की गई। उक्त नीलामी प्रक्रिया कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा, मंडी बोर्ड के आंचलिक कार्यालय भोपाल के अपर कलेक्टर, संयुक्त संचालक के द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि सहायक संचालक एवं मंडी बोर्ड के कार्यपालन यंत्री तकनीकी संभाग भोपाल क्रं. 01 लक्ष्मण वास्केल के द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि सहा. यंत्री आरपी साहू के साथ मंडी विदिशा के भारसाधक पदाधिकारी एवं विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा और मण्डी सचिव नीलकमल वैध की उपस्थिति में आयोजित की गई।भू-खण्ड नीलामी प्रक्रिया में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों द्वारा भाग लिया जाकर कुल 13 प्लाट क्रय किये गये हैं। जो इस प्रकार हैं। 08 बाय 15 = 120 वर्ग मीटर के 06 भू-खण्ड प्लाट की कुल विक्रय राशि 1,03,81,100 रूपये प्राप्त हुई। 06 बाय 15 = 90 वर्ग मीटर के 05 भू-खण्ड प्लाट की कुल विक्रय राशि 64,84,100 रूपये प्राप्त हुई। 05 बाय 10 = 50 वर्ग मीटर के 02 भू-खण्ड प्लाट की कुल विक्रय राशि 14,40,400 रूपये प्राप्त हुई।इस प्रकार मंडी समिति विदिशा के नवीन मंडी प्रांगण मिर्जापुर में बहुप्रतिक्षित भू-खण्ड आवंटन नीलामी प्रक्रिया में सभी अवरोधों को दूर करते हुए 13 भू-खण्डों प्लाटों की नीलामी प्रक्रिया में विक्रय करने पर कुल राशि 1,83,05,600 की आय अर्जित हुई है। नवीन मंडी प्रांगण में आज सोमवार को जिन 13 फर्म्स को भूखंड आवंटन की नीलामी की गई है उनमें दर्शन एक्सपोर्ट, प्रकाशचंद्र सुभाषचंद्र, रघुवंशी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन इमलिया एग्रो फार्मर प्रो.कं.लि (एफपीओ), एमपी ट्रेडर्स, सुरभि ट्रेडिंग कंपनी, दुबे ट्रेडिंग कंपनी, गौरव इण्डस्ट्रीज, गीत इन्टरप्राईजेज, प्योर ईट इंडिया प्रा. लि. जय गणपति ट्रेडर्स, सर्वत्र फर्मर्स प्रो.कं.लि. (एफपीओ) एकमेव फामर्स प्राड्यूसर कंपनी लि. (एफपीओ) शामिल हैं।