कटनी जिले में प्रथम सार्वजनिक संगीतमय श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य आयोजन।
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया आत्मीय सम्मान, भक्तों संग झूमी।
कटनी:
दुबे कॉलोनी – आदि शक्ति महादेव दुबे कॉलोनी स्थित तुलसी गार्डन के पास, आदिदेव महादेव भोलेनाथ की पावन नगरी शिवधाम में, शिवरात्रि के पावन अवसर पर कटनी जिले में प्रथम सार्वजनिक संगीतमय श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ कथा का दिव्य आयोजन किया गया। समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में यह आयोजन भक्ति और ज्ञान की अद्भुत गंगा प्रवाहित कर रहा है।
आचार्य अनुज कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से अमृतमयी कथा का श्रवण कर भक्तगण भाव-विभोर हो रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिवस कथा के दौरान रुक्मिणी-कृष्ण विवाह समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर कटनी की महापौर प्रीति संजीव सूरी अपनी सखियों संग कथा स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने भक्तों के साथ झूमकर नृत्य किया और उत्सव का आनंद लिया।
व्यासपीठ से उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि यह श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी एवं आदिदेव शिवधाम के युवा यूथ द्वारा किया गया एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को आगे भी प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया और कहा कि वे सदैव ऐसे पुण्य कार्यों में सहभागी बनेंगी।
इस पावन अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। महापौर प्रीति संजीव सूरी को आचार्य अनुज कृष्ण शास्त्री द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी, समाजसेवी पप्पू रशिमी विश्वकर्मा, युवा यूथ मनीष, रवि खरे, अन्नी विश्वकर्मा, ऋषि विक्की थरेजा, समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी, दीपक खमपरिया, दुर्गा रैकवार, समाजसेवी वंदना मिश्रा, अधिवक्ता संजय वैश्य, अधिवक्ता अशोक तिवारी सहित अन्य सम्मानित बुजुर्गों एवं बाबा शिवधाम के समस्त भक्तगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
श्रीमद्भागवत कथा के इस भक्तिमय आयोजन में भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं। इस पवित्र आयोजन से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक और भक्ति का वातावरण निर्मित हुआ है, जिससे संपूर्ण कटनी जिला भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है।