शासकीय कन्या हाई स्कूल नटेरन में छात्राओं का भावपूर्ण विदाई समारोह संपन्न।

 शासकीय कन्या हाई स्कूल नटेरन में छात्राओं का भावपूर्ण विदाई समारोह संपन्न।

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने उत्कृष्ट छात्राओं को किया सम्मानित।

नटेरन,विदिशा:

शासकीय कन्या हाई स्कूल नटेरन में कक्षा नवमी की छात्राओं द्वारा कक्षा दसवीं की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की नवमी कक्षा की छात्राओं ने अपनी वरिष्ठ सहपाठियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण प्रतियोगिता के तहत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।  

विद्यालय प्राचार्य डॉ. उषा सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा में अनुशासन और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है और छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।  

वरिष्ठ शिक्षक नारायण प्रसाद चतुर्वेदी, वीरेंद्र कुमार शर्मा, सुधा शर्मा, बालू लाल जाटव, मोहर सिंह, संध्या कुलश्रेष्ठ, अमित शर्मा, आशीष सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसमें नृत्य, कविता पाठ एवं प्रेरणादायक भाषण शामिल थे। समारोह का माहौल भावुकता से भरा रहा, जब कक्षा दसवीं की छात्राओं ने अपने शिक्षकों और सहपाठियों के साथ बिताए यादगार पलों को साझा किया।  

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।  


ग्रामीण खबर एमपी–विदिशा जिला सह ब्यूरो चीफ: मायावती अहिरवार

Post a Comment

Previous Post Next Post