मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विदिशा जिला इकाई का पत्रकार मिलन समारोह संपन्न।
गंजबासौदा एसडीएम विजय राय को सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन।
गंजबासौदा,विदिशा:
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ विदिशा जिले का पत्रकार मिलन समारोह स्थानीय विश्राम गृह में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों और संघ पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की और आगे की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सेना और जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा किया गया। महासचिव हाकम सिंह रघुवंशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए संगठन की गतिविधियों और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सक्सेना, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, एसडीएम विजय राय, विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र रघुवंशी, साहित्यकार चंद्र कुमार तारण, वरिष्ठ पत्रकार आर के वासुदेव और रूपेश आर्य ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पत्रकारों की भूमिका, चुनौतियों और अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ की ओर से एसडीएम विजय राय को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जिले में अनाधिकृत रूप से प्रेस लिखी गाड़ियों, हूटर लगी गाड़ियों, मॉडिफाइड तेज आवाज वाली साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिलों एवं चकमक लाइट लगी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि इन वाहनों का दुरुपयोग कर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है और प्रशासन को इस पर तत्काल कदम उठाना चाहिए।
संघ की जिला कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। संभागीय उपाध्यक्ष एम जेड खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कटारिया, सचिव मायावती अहिरवार, सदस्य यशवंत सिंह रघुवंशी, योगेश पंथी, कोमल प्रसाद सेन समेत अन्य पदाधिकारियों का परिचय कराया गया। सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की ओर से कार्ड और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
संघ द्वारा संगठन विस्तार के तहत लटेरी के नवीन अध्यक्ष के रूप में मुजीव खान को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर गुलाबगंज से जितेंद्र रघुवंशी और विदिशा से प्रकाश लोधी समेत कई नए सदस्यों को संघ की सदस्यता प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सुझाव दिए। वक्ताओं ने पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकार और स्वतंत्रता को लेकर अपनी बातें रखीं और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष अभिनय श्रीवास्तव और जिला संयुक्त सचिव रिंकू रघुवंशी ने किया, जबकि आभार जिला उपाध्यक्ष रवि चौरसिया ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर लटेरी अध्यक्ष मुज़ीव भाई, त्योंदा अध्यक्ष माधव प्रसाद दुबे, कुरवाई से जफर खान, पठारी अध्यक्ष चेतराम साहू, शमसाबाद अध्यक्ष, सिरोंज अध्यक्ष मुकेश रघुवंशी के द्वारा पेपर खर्चा न्यूज़ एक्सप्रेस चलाया जा रहा है जिसका विमोचन संगठन के साथियों द्वारा किया गया सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने एकजुटता के साथ संगठन की मजबूती और पत्रकार हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।