रबी उपार्जन 2024-25: समर्थन मूल्य पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू।
किसान 10 मार्च 2025 तक करा सकते हैं पंजीयन, 130 केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध।
विदिशा:
विदिशा जिले में रबी उपार्जन वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) के तहत समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चना का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर 6700 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों 5950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसान 10 मार्च 2025 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन की निशुल्क सुविधा किसानों के लिए उनके स्वयं के मोबाइल पर एमपी किसान ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों पर भी किसान अपना पंजीयन कर सकते हैं। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी संस्था स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्रों पर ही किया जाएगा। जिले में कुल 130 पंजीयन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां किसान पंजीयन करवा सकते हैं।
सशुल्क पंजीयन की सुविधा भी किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई है। किसान 50 रुपये का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, लोकसेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क और निजी साइबर कैफे के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं।
किसान भाइयों से अपील की गई है कि पंजीयन से पहले वे अपने आधार नंबर को बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक अवश्य करा लें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अधिक जानकारी के लिए किसान कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07592-233153 पर संपर्क कर सकते हैं।