प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी की।

 प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी की।

विदिशा जिले के 2,30,696 किसानों को 46.13 करोड़ रुपये की सम्मान निधि।

विदिशा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी की। इस योजना के तहत विदिशा जिले के 2,30,696 हितग्राही कृषकों को 46.13 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई।  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक विदिशा जिले के 2,21,408 पात्र कृषक परिवारों को 18 किश्तों के रूप में 684.89 करोड़ रुपये की सम्मान निधि दी जा चुकी है।  

विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत कर छोटे किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को 6,000 रुपये तथा मध्यप्रदेश सरकार 4,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान कर रही है, जिससे किसानों को खाद और बीज खरीदने में मदद मिल रही है।  

उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वे निरंतर किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे सभी कृषकों को शुभकामनाएं दीं।  

इस अवसर पर कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री आईडी, डीबीटी लिंकिंग और आधार आरओआर ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से कराने का आग्रह किया, ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले में 2,40,089 कृषकों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 1,49,152 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है, जबकि 90,937 किसानों की आईडी बनना बाकी है। 

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे स्वयं आगे आकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाएं, जिससे उन्हें सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।  


ग्रामीण खबर एमपी,विदिशा जिला ब्यूरो चीफ - यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post