16 दिनों तक चले विशाल भंडारे का शिव पूजन कर समापन किया।

 16 दिनों तक चले विशाल भंडारे  का शिव पूजन कर समापन किया।

विभिन्न प्रदेशों से आए सनातनियों, बुजुर्ग यात्रियों का किया सम्मान।

सिहोरा, जबलपुर:

महाकुंभ प्रयागराज जाने आने वाले यात्रियों के सेवार्थ भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल के संयोजन में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 हाईवे फोरलेन सड़क मार्ग गांधीग्राम तिराहे पर लगातार 16 दिनों तक चल भंडारे कार्यक्रम का समापन महाशिवरात्रि पर्व पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। 

लोगों की सेवा ही सच्चा सुख... 16 दिवसों तक लगातार दिन वा रात्रि में चल रहे निशुल्क भोजन और विश्राम की व्यवस्था के साथ चल रहे भंडारे कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के हजारों महाकुंभ प्रयागराज जाने आने वाले लोगों का भंडारे में समागम हुआ, भंडारे स्थल पर रुक रहे लोगों ने जहां सुबह से लेकर रात्रि तक भोजन और विश्राम किया। भोजन ग्रहण करने वाले यात्रियों श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि हाईवे पर इस प्रकार की व्यवस्था और भोजन विश्राम आदि का प्रबंध कुछ एक स्थानो पर ही देखने को  मिला।

विभिन्न प्रदेशों के सनातनियों और बुजुर्गों से हुई भेंट.. 16 देवताओं के भंडारे के विषय में अपना अनुभव बताते हुए भाजयुमो  जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने बताया कि भंडारे के आयोजन के दौरान हुए स्वयं और पूरी टीम भोजन और विश्राम के प्रबंध में लगी रही ताकि किसी भी यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस दौरान उन्होंने बताया कि कर्नाटक ,महाराष्ट्र, गुजरात ,आंध्र प्रदेश, केरल सहित विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न जिलों से आए हुए सनातनियों और बुजुर्गों से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सनातनियों, बुजुर्गों का सम्मान... राष्ट्रीय राजमार्ग गांधी ग्राम हाईवे चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रदेशों से आए हुए सनातनियों और बुजुर्गों का यात्रा के दौरान रुकने पर उनका शाल श्रीफल एवं अयोध्या के भगवान श्री राम की फोटो देकर सम्मानित भी किया गया। राजमणि सिंह बघेल ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न जिलों के लोगों की धर्म के प्रति अपार भक्ति भाव,आस्था, विश्वास की उमंग उन्हें 16 दिवसों के भंडारे कार्यक्रम के दौरान देखने को मिली है।

समापन पर भी भंडारा 16 दिवसों तक चलने वाले भंडारे की समापन पर भारतीय शिवलिंग निर्माण पूजन में जहां हजारों भक्तों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया वहीं हजारों श्रद्धालु भक्त भंडारे में उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। पाटन विधायक  अजय बिश्नोई, पनागर विधायक इंदु तिवारी, सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े, नीरज सिंह ठाकुर परिवार सहित पहुंच चुके हैं, एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल  भी पहुंचे।

महाकुंभ प्रयागराज जाने आने वाले यात्रियों के हितार्थ सेवा भावना के उद्देश्य से 16 दिनों तक चले निशुल्क भोजन एवं विश्राम व्यवस्था के कार्यक्रम के आयोजक भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल गजराज सिंह,कृष्णपाल सिंह बघेल ने पूरी टीम साथियों और सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post