जनसुनवाई में 108 में से 89 आवेदन निराकृत।

 जनसुनवाई में 108 में से 89 आवेदन निराकृत।

कलेक्टर के निर्देश पर आधार सेंटर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

विदिशा:

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। इस मंगलवार को 108 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से 89 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।  

जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष में आयोजित किया गया, जहां आधार सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड नवीनीकरण और अपडेशन का कार्य भी किया गया। इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष उपचार कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें आवेदकों और उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क शुगर एवं बीपी जांच सहित आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।  

जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मंगलवार को आधार सेंटर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इससे लोगों को एक ही स्थान पर अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राप्त हो रहा है।  

आज की जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, शशि मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं खंड स्तरीय अधिकारी भी कार्यक्रम में जुड़े।  


ग्रामीण खबर एमपी, विदिशा जिला ब्यूरो – यशवंत सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post