कटनी मैं हर्ष और उल्लास से मनाया कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस।
महू रैली में व्यस्त जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।
कटनी, मध्यप्रदेश:
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कटनी के मुख्य स्थलों, सुभाष चौक और जवाहर चौक, पर समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का संदेश भी वाचन किया।
. जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति:
जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू, जिला इंदौर में आयोजित कांग्रेस की महारैली में व्यस्त थे। इस कारण उन्होंने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और संदेश वाचन का दायित्व कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी को सौंपा।
. कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले प्रमुख नेता:
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद मौजूद रहे। इनमें पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर,पूर्व पार्सद राजाराम यादव (रामू भैया), पूर्व पार्सद शंकर सेन, मारूफ अहमद,रजनी वर्मा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष,शशि यादव, कल्पना पाठक, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव माया चौधरी, रुक्मणि पांडेय, लता खरे, मुमताज बानो, सद्भावना प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जॉर्ज डेविड,सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख उपस्थिति में विनोद अहिरवार, रमेश अहिरवार, अजय जय स्वामी, संदीप यादव, गुड्डू, श्याम पाहुजा, अशोक बेलानी, गोविंद कुकरेजा, मुन्ना भाईजान, डॉ. तोमर, बरदमल चांदवानी, अवध पांडे, बुद्धू पांडे,लक्ष्मण मोटवानी, सुख्खी सरदार, और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पार्सद ईश्वर बहरानी, मनीराम पांडेय आदि नेतागण उपस्थित रहे।
. समारोह की मुख्य बातें:
इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद देशभक्ति गीतों और संबोधन से समारोह को प्रेरणादायक बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष ने देश की आजादी और संविधान निर्माण में कांग्रेस की भूमिका को स्मरण कराते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।