प्रमुख सचिव ने कलेक्टर को प्रशंसा पत्र भेजा।
विदिशा:
लोक स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संदीप यादव ने विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह को प्रशंसा पत्र प्रेषित कर शुभकामनाएं अभिव्यक्त कि है। चूंकि विदिशा जिले ने पल्स पोलियों के विशेष अभियान में 99 प्रतिशत उपलब्धियां हासिल की गई है। प्रमुख सचिव ने प्रेषित प्रशंसा पत्र में लेख किया है कि कलेक्टर रौशन कुमार सिंह आपके कुशल नेतृत्व एवं जिले में क्रियाशील समस्त पोलियो टीम सदस्यों की सक्रिय सहभागिता हेतु विभाग सराहना करता है।
मझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में होने वाले सभी टीकाकरण कार्यक्रमों में भी इसी प्रकार आपका सहयोग अन्य स्वास्थ्य क्षेत्र की क्रियान्वित शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों में हासिल करने में प्राप्त होता रहेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान (एसएनआईडी) का अतिरिक्त चरण प्रदेश के अति-संवेदनशील 16 में 8 से 10 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया। अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक सफलतापूर्वक पिलाई गई। जिसमें जिला विदिशा ने 99 प्रतिशत उपलब्धि के साथ अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।