विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी एवं विधायक मुकेश टंडन ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों में की सहभागिता।
हितग्राही हो रहे लाभांवित, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान।
विदिशा, ब्यूरो
विदिशा जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी और विधायक मुकेश टंडन ने भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही लाखों रुपये की लागत से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।
. शिविरों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:
विधायक मुकेश टंडन ने शिविरों में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।
एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ:
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी ने दीघौरा और अटारीखेजड़ा के शिविरों में कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य एक ही स्थान पर लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने यह भी बताया कि आवास प्लस योजना के तहत जिले में सर्वे कार्य जारी है और नवीन पात्रता के अनुसार हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल से भी सर्वे में अपना नाम जोड़ सकते हैं।
लाखों की लागत से निर्माण कार्यों का शिलान्यास:
शिविरों में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत लाखों रुपये है। इन कार्यों से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
. हितग्राही हुए लाभांवित:
शिविरों में सैकड़ों ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इससे लोगों को न केवल आर्थिक लाभ हुआ है, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सका है।
. ग्रामीणों में उत्साह:
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखने को मिली। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आभार व्यक्त किया।