लायंस क्लब विदिशा ने मनाया जीव दया कार्यक्रम, गौशाला में गो-ग्रास वितरित।

 लायंस क्लब विदिशा ने मनाया जीव दया कार्यक्रम, गौशाला में गो-ग्रास वितरित।

जन्मदिवस एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में हरी घास खिलाकर किया गया जीव दया का अद्भुत आयोजन।

विदिशा।

द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा 3233 जी 2 ने क्लब जॉइंट सेक्रेटरी लायन रामू राम जाट के जन्मदिवस एवं नववर्ष 2025 के आगमन पर श्री गोपाल कृष्ण गौशाला विदिशा में "गो-ग्रास कार्यक्रम" का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब की इंटरनेशनल एक्टिविटी जीव दया के तहत आयोजित किया गया।  

लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस क्लब विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से मानवता और जीव दया को प्रोत्साहित करता है। इस आयोजन में क्लब के जॉइंट सेक्रेटरी और राजस्थान मिष्ठान भंडार के संचालक लायन रामू राम जाट ने अपने जन्मदिवस को विशेष बनाते हुए गौशाला में मौजूद गायों को हरी घास खिलाई।  

कार्यक्रम के दौरान, लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने हाथों से गायों को गुड़ खिलाकर जीव दया का संदेश दिया। रामू राम जाट ने खुद गायों के बाड़े में जाकर घास और गुड़ डाला। वहीं, मोबाइल शॉप संचालक जीतू भाई सहित अन्य लायंस क्लब के सदस्य भी पूरी सक्रियता से गायों की सेवा में जुटे रहे।  

गौशाला में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब कोई गाय की बछिया को गोद में खिलाता नजर आया तो कोई गायों को सहलाकर अपनी दया भावना प्रकट कर रहा था। कार्यक्रम में सभी लायन साथी सक्रिय भागीदारी के साथ उपस्थित रहे और इस अद्भुत आयोजन का आनंद लिया।  

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें गौशाला के कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया। अंत में लायंस क्लब विदिशा द्वारा सभी उपस्थित साथियों और गौशाला के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।  


रिपोर्ट:
ग्रामीण खबर एमपी से विदिशा जिला ब्यूरो **यशवंत सिंह रघुवंशी।

Post a Comment

Previous Post Next Post