शासकीय नाले के अस्तित्व समाप्ति पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने सौंपा ज्ञापन।
कटनी:
कैलवारा फाटक गौशाला रोड स्थित शासकीय नाले (खसरा क्रमांक 557, रकवा 1.63 हेक्टेयर को मध्यप्रदेश गृह निर्माण विभाग द्वारा समतल कर जल निकासी को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस कार्रवाई के विरोध में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, कटनी के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समाधान की मांग की है।
. जलभराव से बढ़ी रहवासियों की परेशानी:
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि यह शासकीय नाला क्षेत्र की जल निकासी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था, क्योंकि इसी मार्ग से कैलवारा ग्राम से आने वाले पहाड़ी क्षेत्र एवं खेतों का संपूर्ण पानी कटनी नदी में प्रवाहित होता था। नाले की चौड़ाई 60 से 100 फीट थी, लेकिन गृह निर्माण विभाग द्वारा 1 से 1.5 किलोमीटर तक नाले को पूरी तरह समतल कर दिया गया, जिससे उसका अस्तित्व समाप्त हो गया।
इस अवैध समतलीकरण के कारण क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। रहवासियों के अनुसार,5 अगस्त 2024 को भारी बारिश के कारण पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा था। इस जलभराव के चलते स्थानीय नागरिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा और उनके घरों में पानी भर जाने से रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई।
. 100 से अधिक परिवारों पर संकट:
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में 100 से अधिक परिवार निवास करते हैं, जिनके मकान ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत नक्शे के अनुसार बनाए गए हैं। लेकिन नाले को पाटने से जल निकासी पूरी तरह बंद हो गई है, जिससे भविष्य में और अधिक गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
. प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग:
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रशासन से यह मांग की है कि—
1.नाले को पुनः खोला जाए और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए।
2.क्षेत्र का भौगोलिक सर्वेक्षण कर समतलीकरण के कारण हुए नुकसान का आकलन किया जाए।
3.दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।
. ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख सदस्य उपस्थित:
इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रांत के सह संगठन मंत्री गौरव भदोरिया,जिला अध्यक्ष बृज किशोर चौबे,जिला उपाध्यक्ष रत्नेश रावत, कार्तिकेय सिंह,जिला सचिव अशोक निषाद, कोषाध्यक्ष यश चावड़िया काकुर जैन,मंजीत सिंह सरदार,विक्की सरदार,संजय जैन, तोमर,मौसम सोनी सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
. जलभराव से जन-धन की हानि की आशंका:
रहवासियों का कहना है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी मानसून में पुनः जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे लोगों की जन-धन की हानि होने की आशंका बनी हुई है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने जिला प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।