नगर निगम परिषद की बैठक में हंगामा: विपक्ष ने अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना।
बैठक सोमवार तक स्थगित, वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने उठाए कई गंभीर मुद्दे, नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल।
कटनी, मध्यप्रदेश:
शहर की जनसमस्याओं पर विचार के लिए आयोजित नगर निगम परिषद की बैठक में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने अतिक्रमण, यातायात अव्यवस्था, और सफाई जैसे मुद्दों पर नगर निगम के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। इन तीखे प्रहारों के चलते बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
अतिक्रमण विभाग पर निशाना: अराजक यातायात व्यवस्था पर सवाल:
बैठक की शुरुआत में ही वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने अतिक्रमण को लेकर प्रभारी यंत्री शैलेन्द्र प्यासी की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शहर में अराजक यातायात व्यवस्था और वार्डों में निर्माण कार्यों में अतिक्रमण दस्ते की लापरवाही स्पष्ट दिखती है। उन्होंने अतिक्रमण विभाग की दोषपूर्ण कार्यवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता, आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग:
मिथलेश जैन ने शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति आवश्यक है। नगर पालिक निगम अधिनियम 5/3 का हवाला देते हुए उन्होंने परिषद से इस मुद्दे पर तत्काल निर्णय लेने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। आयुक्त ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति की बात कही।
कचरा संग्रहण कंपनी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप:
मिथलेश जैन ने कचरा संग्रहण का काम देख रही एम.एस.डब्ल्यू. कंपनी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कंपनी की गाड़ियों को मलबा ढोते हुए पकड़ा गया, लेकिन निगम ने केवल नोटिस जारी कर मामला बंद कर दिया। उन्होंने इस प्रकरण में सख्त कार्रवाई की मांग की।
वर्ष 2021 से 2024 के बीच वाहन खरीदी और अन्य अनियमितताओं की जांच की मांग:
पार्षद ने वर्ष 2021 से 2024 के बीच वाहन खरीदी, विद्युत विभाग और मुख्य स्टोर से संबंधित सामग्री खरीदी में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना निविदा के करोड़ों रुपए की वाहन खरीदी कर ली गई और अन्य सामग्रियों की खरीद में भी नियमों का पालन नहीं किया गया। उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की, जिसे अध्यक्ष ने तीन माह के भीतर पूरा कर परिषद में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप: वर्षों से लंबित प्रस्तावों की अनदेखी:
विद्युत विभाग पर निशाना साधते हुए श्री जैन ने कहा कि नगर निगम के सबसे बड़े उपभोक्ता होने के बावजूद विभाग की ओर से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है। कई वार्डों में बिजली के खंभों के प्रस्ताव वर्षों से लंबित हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की।
जालपा मार्ग निर्माण की मांग: शीघ्र समाधान के लिए अपील:
जालपा मार्ग की खराब हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री जैन ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सभी बाधाओं को दूर कर शीघ्र सड़क निर्माण कराने के लिए सभी से मिलकर प्रयास करने की अपील की। उन्होंने इस मुद्दे पर नियमों का हवाला देते हुए नगर निगम से शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
इस तरह, नगर निगम परिषद की बैठक में उठे इन गंभीर मुद्दों पर विपक्ष ने नगर निगम की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए। बैठक के हंगामेदार माहौल के चलते इसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।