ग्राम पंचायत पथवारी में परंपरागत खेलों और सांस्कृतिक आनंद उत्सव का भव्य आयोजन।

 ग्राम पंचायत पथवारी में परंपरागत खेलों और सांस्कृतिक आनंद उत्सव का भव्य आयोजन।

ग्रामीण जनों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति में विविध सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन।

पथवारी,कटनी:

ग्राम पंचायत पथवारी के शासकीय माध्यमिक शाला में परंपरागत खेलों और सांस्कृतिक आनंद उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। आयोजन में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री अमर्राज सिंह ठाकुर, पंचायत सचिव श्री तिलक राज सिंह सोलंकी, विलायत खुर्द के सहायक सचिव श्री राकेश कुमार दाहिया और शाला के प्राचार्य श्री जगदंबा प्रसाद तिवारी ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत खेलों से हुई, जिसमें बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं। विशेष अतिथि उपदेश पुरी गोस्वामी, नारद पुरी गोस्वामी, संपत लाल तिवारी, विवेक तिवारी, जगदीश यादव, रमई लाल यादव, मूलचंद भूमिया, फूलचंद भूमिया, गणेशपुरी गोस्वामी, राम सुजान यादव और सुनील कुमार भूमिया ने अपने विचार साझा किए और ग्रामीण विकास में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय माध्यमिक शाला के समस्त स्टाफ के साथ-साथ ग्राम पंचायत पथवारी की माताएं, बहनें, बुजुर्ग और स्कूल के सभी बच्चे भी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता की कामना की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल स्टाफ और ग्रामीण जनों का विशेष योगदान रहा। 


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र: 9977110734।

Post a Comment

Previous Post Next Post