खमरिया बागरी बनी बालीबॉल विजेता, सिलौंडी कॉलेज ने कबड्डी में मारी बाज़ी।

 खमरिया बागरी बनी बालीबॉल विजेता, सिलौंडी कॉलेज ने कबड्डी में मारी बाज़ी।

सिलौंडी में आनंद उत्सव का भव्य आयोजन, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

सिलौंडी:

सिलौंडी में शासन के निर्देशानुसार आयोजित आनंद उत्सव ने बच्चों, युवाओं, महिलाओं और ग्राम के वरिष्ठ जनों को एकसाथ लाकर खुशियों का माहौल बना दिया। इस उत्सव का शुभारंभ सिलौंडी सरपंच पंचों संतोष, उपसरपंच राहुल राय, पंच फूला बाई, पंच श्यामदत्तराय, जन शिक्षक संतोष बर्मन और सचिव अमरीश राय ने सरस्वती पूजन के साथ किया। 

खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालीबॉल और कबड्डी की धूम रही। बालीबॉल में खमरिया बागरी की टीम ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता। वहीं, कबड्डी में सिलौंडी कॉलेज की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका कबड्डी में कस्तूरबा गांधी की रानी दुर्गावती दल ने अपनी प्रतिस्पर्धा में विजयी बनकर नाम कमाया। 

महिलाओं के लिए आयोजित कुर्सी दौड़ में रत्नप्रिया राय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी तेजी और स्फूर्ति का परिचय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रभु दयाल मिश्रा की भजन मंडली और महिला मंडल ने अपने मधुर भजनों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में सरपंच पंचों संतोष कुमार, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, पंच फूला बाई ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस आयोजन में सचिव अमरीश राय, जन शिक्षक संतोष बर्मन, अशोक हल्दकार, तुलसी राम नामदेव, कॉलेज प्राचार्य रतिराम अहिरवार, गोविंद सोनी और कोठी राम साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। 

यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और समुदाय के लोगों को एकजुट करने में सफल रहा। आनंद उत्सव ने सिलौंडी के लोगों के दिलों में एक नई ऊर्जा भर दी।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post