सर्वधर्म समभाव के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
नन्ही बेटी आरिका तिवारी ने फहराया तिरंगा।
जाग्रति कॉलोनी में भव्य समारोह, गणतंत्र की अलख जगाई।
जिला कटनी:
जाग्रति कॉलोनी, कटनी में सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के प्रांतीय कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस आत्मीयता और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नन्ही बालिका आरिका तिवारी और अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए.के. मेहरा ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी और अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने की। इस भव्य आयोजन में समाजसेवी वंदना मिश्रा, अंशुल आनंद तिवारी और मीडिया प्रभारी सुश्री वंशिका मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
. कार्यक्रम का शुभारंभ:
कार्यक्रम की शुरुआत तिलक कॉलेज रोड, खिरहनी स्थित प्रांतीय कार्यालय में हुई। मां भारती और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके त्याग एवं बलिदान को नमन किया। इसके बाद गुब्बारे उड़ाए गए और राष्ट्रीय गीत गाकर आजादी के इस पावन पर्व का उत्सव मनाया गया।
. मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत:
समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने रोली तिलक लगाकर और बैच पहनाकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.के. मेहरा ने अपने संबोधन में देश की आजादी के महत्व और वीर सपूतों की कुर्बानियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “आजादी हमारे वीर सपूतों की अनगिनत कुर्बानियों का परिणाम है। हमें इस तिरंगे की रक्षा करनी है और अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना चाहिए।”
. गणतंत्र के महत्व पर चर्चा:
समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने छात्रों और उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। उन्होंने कहा, “यह महापर्व हमें संविधान में निहित मूल्यों और अधिकारों की महत्ता का एहसास कराता है। यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश, समाज और परिवार के विकास में योगदान दें और इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए दृढ़संकल्प लें।”
. सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन:
गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। अंत में उपस्थित सभी छात्रों और अतिथियों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।