रानी कमलापति ट्रेड फेयर में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 बना प्रायोजक।
भव्य आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सेवा गतिविधियों का अनूठा संगम।
भोपाल, मध्यप्रदेश:
भोपाल के बिट्टन मार्केट में 16 से 20 जनवरी तक आयोजित हुए रानी कमलापति ट्रेड फेयर में लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 ने मुख्य प्रायोजक की भूमिका निभाई। यह आयोजन न केवल व्यापार और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा, बल्कि लायंस क्लब की ब्रांडिंग और सेवा गतिविधियों के प्रचार-प्रसार का भी माध्यम बना।
डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस आयोजन में लायंस क्लब ने "एल बी एन" (Lions Business Networking) की शुरुआत करते हुए व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा दिया। फेयर में कई प्रमुख लायंस सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
. सेवा गतिविधियां और सराहनीय प्रदर्शन:
मोबी गर्ल इवेंट के दौरान लायन हर्ष वर्मा, लायन हरिओम जटिया, वरिष्ठ लायन पी.के. दुग्गल, लायन रंजीत अरोरा, लायन मनीष जैन, और लायन रश्मि जैन ने अपनी सेवाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। लायन आशीष जैन और लायन सीमा सक्सेना द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए लगाए गए स्टॉल और लायन अनिता मिश्रा द्वारा हंगर रिलीफ पर लगाए गए स्टॉल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
लायन राकेश दुबे और लायन रश्मि जैन द्वारा आयोजित आर्ट गैलरी को भी काफी सराहना मिली। बच्चों की पेंटिंग गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आकर्षण:
डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन हरिओम जटिया ने विश्व स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन की अपनी विशेषता को दर्शाते हुए एक गरिमामय भारतीय संस्कृति आधारित फैशन शो का आयोजन किया। इस शो ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
. प्रमुख लायंस सदस्यों की उपस्थिति:
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह, IPDG लायन जे.पी. सिंह जौहर, VDG-2 लायन महेश जी, PDG लायन प्रकाश सेठ, लायन राजेश शर्मा, लायन प्रतिभा सेठ, लायन रिंकी परिहार, लायन रीता दलेला, लायन डॉक्टर डी.के. गुप्ता, लायन जीवन लाल साहू और सांस्कृतिक सलाहकार लायन संजय गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद रहे।
सुफी गायन में राजेश जी की शानदार प्रस्तुति इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।
. मिशन 1.5 और ब्रांडिंग का अवसर:
इस आयोजन ने लायंस क्लब को "मिशन 1.5" के तहत एक नए LBN लायंस क्लब की स्थापना और मार्केटिंग व इमेज बिल्डिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का अवसर प्रदान किया। भोपाल में इस आयोजन ने लायंस क्लब की ख्याति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इस आयोजन के साथ जुड़े प्रत्येक लायन सदस्य ने गर्व महसूस किया। यह आयोजन लायंस क्लब के लिए मील का पत्थर साबित हुआ।