विदिशा वन विभाग की बड़ी सफलता: 21 नग सागौन लकड़ी और पिकअप वाहन जप्त।
अवैध लकड़ी तस्करी पर वन विभाग की त्वरित कार्रवाई, वन मंडलाधिकारी हेमंत यादव की अगुवाई में घेरा।
विदिशा:
वन विभाग की सतर्कता और सक्रियता के चलते अवैध लकड़ी तस्करी पर एक और बड़ी कार्रवाई में सफलता प्राप्त हुई है। विदिशा जिले के वन परिक्षेत्र लटेरी में वन मंडलाधिकारी हेमंत यादव के निर्देशन में वन विभाग के अमले ने 21 नग सागौन की लकड़ी और एक पिकअप वाहन को जप्त किया है। इस कार्रवाई से वन अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक, गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर, वन मंडलाधिकारी हेमंत यादव ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रणनीतिक तरीके से बीट आरी के कक्ष क्रमांक पी 418 में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, टाटा पिकअप लोडिंग वाहन (क्रमांक आरजे 17 जीए 9942) को अवैध रूप से सागौन लकड़ी लोड करते हुए पकड़ा गया। वाहन से 0.575 घन मीटर लकड़ी बरामद की गई।
जप्त की गई लकड़ी की अनुमानित बाजार कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और जांच जारी है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई वन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। वन अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाइयों से जंगलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
वन मंडलाधिकारी हेमंत यादव ने कहा, "वन संपदा की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वन विभाग की टीम लगातार गश्त पर है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई कर रही है।"
इस कार्रवाई में उत्तर लटेरी और दक्षिण लटेरी के वन कर्मचारियों की भी अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान जंगल में संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है और अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
वन विभाग की इस सफलता से जंगलों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है। विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस प्रकार की त्वरित और सफल कार्रवाइयों से वन विभाग के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।