विदिशा में जनसुनवाई: 132 आवेदनों में से 65 का मौके पर निराकरण।

 विदिशा में जनसुनवाई: 132 आवेदनों में से 65 का मौके पर निराकरण।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का किया त्वरित समाधान, शेष आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश।

विदिशा:

हर मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा के कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा सैकड़ों आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। सात जनवरी को आयोजित जनसुनवाई में कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 65 आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया।

जनसुनवाई कक्ष, जो कलेक्ट्रेट के भूतल पर स्थित है, में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार शिविर और आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य भी किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने लंबित आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए जन आकांक्षा पोर्टल पर अद्यतन जानकारी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

आवेदकों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयों की व्यवस्था के साथ-साथ पावती प्रदान करने और आवेदनों को संबंधित विभाग तक पहुंचाने के लिए विशेष कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जनसुनवाई में आधार सेंटर की भी व्यवस्था की गई है, जहां आधार अपडेट और नए आधार कार्ड बनवाने समेत अन्य आधार से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर शशि मिश्रा, निकिता तिवारी, मोहिनी शर्मा, डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटौलिया, जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और खंड स्तरीय अधिकारियों से संवाद भी किया गया।


रिपोर्ट:
यशवंत सिंह रघुवंशी, विदिशा जिला ब्यूरो ग्रामीण खबर, एमपी

Post a Comment

Previous Post Next Post