स्व.लक्ष्मीचंद की छठवीं पुण्यतिथि पर सेवा कार्य।

 स्व.लक्ष्मीचंद की छठवीं पुण्यतिथि पर सेवा कार्य।

सिहोरा अस्पताल में भोजन वितरण व गौशाला में गौग्रास की व्यवस्था।

सिहोरा:

गुरुवार, दिनांक 26 दिसंबर 2025 को स्व.लक्ष्मीचंद की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र अरुण कुमार जैन और आनंद प्रकाश जैन ने समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा में उपस्थित सभी मरीजों और उनके परिजनों को भोजन वितरण किया गया।


इसके साथ ही, श्री विद्यासागर सेवाश्रम समिति गौशाला गोसलपुर में समस्त गौवंश के लिए विशेष गौग्रास की व्यवस्था कराई गई। इस आयोजन में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।


कार्यक्रम में राकेश जैन, अतुल जैन, अनिल जैन ठेकेदार, ज्योति पटेल, बहादुर सिंह सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल जैन जी ने परिवार के पुण्य कार्यों की सराहना की और स्वर्गीय लक्ष्मीचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

                     संपादकीय:

समाजसेवा और परोपकार की भावना से किया गया यह आयोजन न केवल स्वर्गीय लक्ष्मीचंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि यह समाज को प्रेरणा देने वाला कदम भी है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post