मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम पंचायत खैराई में बैठक संपन्न।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम पंचायत खैराई में बैठक संपन्न।

मुख्य अतिथि गीता कैलाश रघुवंशी ने दिए आवश्यक निर्देश।

खैराई (विदिशा)।

नटेरन जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैराई में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी मुख्य अतिथि रहीं।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत नटेरन की अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी,विदिशा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज जैन,नटेरन एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल,नटेरन तहसीलदार आनंद जैन,नटेरन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र धाकड़े,शमशाबाद संजय सागर परियोजना के एसडीओ राजेंद्र कौशल,एवं जिले तथा तहसील स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन नटेरन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया।

           सरस्वती पूजन से हुआ शुभारंभ

बैठक की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुई। इसके बाद विदिशा जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के उद्देश्यों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सभी पात्र हितग्राहियों को केवाईसी अनिवार्य रूप से कराना है।साथ ही,उन्होंने शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभ लेने का आह्वान किया।

        जिला पंचायत अध्यक्ष का संबोधन

जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतिम छोर तक कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे।ग्रामीणों से अपनी समस्याएं रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने उनकी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन दिया।

    ग्रामीणों ने रखी सिंचाई पानी की समस्या

बैठक में ग्रामीणों ने संजय सागर परियोजना से सिंचाई के लिए पानी नहरों में न पहुंचने की समस्या उठाई।इस पर मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेंद्र कौशल ने समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया।उन्होंने बताया कि ऊपर के किसानों द्वारा गेट बंद कर देने के कारण पानी नीचे नहीं पहुंचता।इस समस्या की नियमित जांच की जा रही है।

            बैठक में प्रमुख उपस्थितजन

बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह उर्फ गुड्डू रघुवंशी,उप सरपंच शैलेंद्र रघुवंशी,ग्राम सचिव नाथूराम, सहायक बालकृष्ण विश्वकर्मा,हल्का पटवारी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत के पंचगण सहित अनेक वरिष्ठ ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट:
ग्रामीण खबर, विदिशा जिला ब्यूरो
यशवंत सिंह रघुवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post