भोपाल आंदोलन में विजयराघवगढ़ से कांग्रेस कार्यकर्ता होंगे शामिल।
विधानसभा घेराव की तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक संपन्न।
कटनी। 16 दिसंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर विजयराघवगढ़ ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
बैठक का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सिंह छोटू और शरद द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया। इसमें विशेष रूप से जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विजयराघवगढ़ प्रभारी विजय पटेल, सिंगोड़ी ब्लॉक प्रभारी श्याम तिवारी और क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पदमा शुक्ला उपस्थित रहीं।
बैठक में प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चार चक्का वाहनों और रेवांचल एक्सप्रेस के माध्यम से भोपाल पहुंचेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा घेराव को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। सिंगोड़ी ब्लॉक प्रभारी श्याम तिवारी ने कहा कि कैमोर और आसपास के क्षेत्रों से भी कांग्रेस जन इस प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश राव, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सोनी, पार्षद जयशंकर उरमालिया, सोमनाथ मिश्रा, रवि दुबे, प्रियांशु सिंह, जमील खान, मोबीन खान, ध्रुव सिंह, कौशल मिश्रा, गुलाब पाल, संतोष साहू, दुर्गा बढ़ोलिया, बंधु आदिवासी, राजेश दुबे, और पप्पू आदिवासी सहित अन्य कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव के महत्व को समझा और जनता की समस्याओं को जोरदार तरीके से सरकार के सामने रखने का संकल्प लिया। इस आंदोलन को क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब 16 दिसंबर को भोपाल में विजयराघवगढ़ से कांग्रेस जनों की बड़ी उपस्थिति की उम्मीद है।