राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: सुरक्षित परिवार, स्वस्थ भारत।
150 नन्हे बच्चों को पिलाई गई जीवनरक्षक दो बूंद दवा।
कटनी, मध्यप्रदेश: सम्पूर्ण भारत वर्ष में राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत 8 से 10 दिसंबर तक तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाकर एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य प्रदान करना है।
इसी क्रम में, समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने कटनी के तिलक कॉलेज रोड खिरहनी स्थित यूपीएचसी प्रेमनगर में सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति के तत्वावधान में पोलियो बूथ लगाकर लगभग 150 बच्चों को "दो बूंद जिंदगी की दवा" पिलाई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. भरत कुमार खटीक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएचएमओ) डॉ. आर.के. अठरिया, डीएचओ डॉ. शोभा चौधरी, डॉ. समीर सिंघई, आरआईडीएम नितिन तपा, और अनुसूचित जनजातीय बालक छात्रावास अधीक्षक ए.के. मेहरा ने भाग लिया।
समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी ने अभिभावकों को इस दवा के महत्व को समझाते हुए आग्रह किया कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से पोलियो की खुराक दिलवाने के लिए जागरूक बनें। उन्होंने आसपास सफाई बनाए रखने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी:
शहरी एएनएम सुलोचना सिंह, आशा कार्यकर्ता श्रीमती गौरी गोस्वामी, सुश्री जया बर्मन, श्रीमती सिया भगत, सुनील सिंह, ओमकार चौधरी, भगत सिंह ठाकुर, गौरलाल, कैलाश यादव, श्रीमती पान बाई, और मौजीलाल चौधरी।
अपील:
आइए, हम सब मिलकर इस महाअभियान को सफल बनाएं और अपने देश को पोलियो मुक्त बनाएं।