नटेरन तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐचंदा एवं पैरवासा मैं अतिक्रमण हटवाने तहसीलदार आनंद जैन एवं थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया ।
अतिक्रमण से विमुक्त हुई 75 बीघा जमीन जिसका अनुमानित मूल्य दो करोड दस लाख।
विदिशा:-कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है और चिन्हित भूमियों पर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण ना हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराने तथा अतिक्रमण से विमुक्त कराई गई भूमि का सदुपयोग व गौ-शालाआंें के संवर्धन के रूप में करने के निर्देश प्रसारित किए गए है।कलेक्टर सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में गुरूवार पांच दिसम्बर को नटेरन तहसील के दो ग्रामो में कार्यवाही कर 75 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। एसडीएम अजय प्रताप सिंह पटेल के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार नटेरन तहसील के ग्राम ऐंचदा और पैरवासा में राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त समन्वय से गुरूवार पांच जनवरी को संपादित की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है तदानुसार ग्राम ऐचंदा नटेरन तहसीलदार आनंद जैन नटेरन राजस्व एवम नटेरन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह पुलिस बल के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सर्वे दव. 38/1/1 रकबा 6.000 हेक्टयर एबम सर्वे दव.107 रकवा 1.000 हेक्टेयर सर्वे 254 रकवा 1.508 हेक्टेयर ,सर्वे 251 रकवा 1.200 ,सर्वे 252 रकवा 0.167 कुल रकवा 9.875 हेक्टयर शाशकीय भूमि अर्थात लगभग 45 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1.20 करोड़ पाया गया।इसी प्रकार तहसील नटेरन के ग्राम पैरवासा में राजस्व अमला एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए खसरा क्रमांक 415ध्1 रकवा 2.000, 415ध्2ध्1 रकबा 3.000 , 415/2/2 रकबा 1.156 कुल रकवा 6.156 हेक्टेयर भूमि अर्थात 30 बीघा शाशकीय चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जिसकी अनुमानित मूल्य 90 लाख आंकलित किया गया है।