सिहोरा में हुआ विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
601 मरीजों को मिला इलाज,
सिहोरा ।
केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास सिहोरा द्वारा लगभग तीन वर्ष से अधिक समय से सिहोरा द्वारा प्रत्येक रविवार को केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास संघ कार्यालय सिहोरा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, और जिसमें हजारों मरीजों का निःशुल्क इलाज भी किया जा चुका है। इसी कड़ी में केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास द्वारा 22 दिसम्बर दिन रविवार को रुकमणी पैलेस सिहोरा में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जबलपुर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्पिता स्थापक एवं सहयोगी उनकी टीम द्वारा नेत्र परीक्षण, किया गया जिसमें लगभग 388 नेत्र के मरीज़ों का इलाज किया गया तथा 40 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए देव जी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया ,एवं जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक मधुकर व्यास, डॉक्टर मनीष व्यास, डॉक्टर नीरज शर्मा, एवं उनकी टीम द्वारा द्वारा 217 मरीज़ों का सफल इलाज कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी, शिविर में होम्योपैथी पद्वति से अस्थमा, मस्से, शुगर कैंसर अर्थराइसेस, जोड़ों का दर्द, लकवा, महिला प्रदर, हाइट बढ़ाना, शराब छुड़ाना, मोटापा कम करना, पथरी सफेद दाग, निसंतान दंपति एवं पंचगव्य चिकित्सा पद्धति से समस्याओं का निशुल्क इलाज किया गया, साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की की गई। शिविर में पहुँचे जबलपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथीक चिकित्सक डॉक्टर मधुकर व्यास ने केशव पुण्य स्मृति सेवा न्यास की पहल की जमकर सराहना की।
साथ ही न्यास द्वारा डॉक्टर मधुकर व्यास अर्पिता स्थापक़, डॉक्टर मनीष व्यास, डॉक्टर नीरज शर्मा का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया।