फार्मर रजिस्ट्री उपरांत शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्ति सुगमता से।
विदिशा:
मध्य प्रदेश राज्य में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। इस प्रणाली के तहत, प्रत्येक किसान का एक विशिष्ट आईडी (फार्मर आईडी) बनाया जाएगा।
फार्मर रजिस्ट्री
प्रत्येक किसान का विशिष्ट फार्मर आईडी। किसान की पहचान और जानकारी को सुरक्षित रखना।स्थानीय युवा (सहायक) के रूप में नियुक्त किए गए जो मुख्यतः एप के माध्यम से आवश्यक जानकारी का संग्रहण एवं फार्मर आईडी बनाने के कार्य को संपादित कराएंगे।
सरकारी योजनाओं का लाभ हेतु आवश्यक फार्मर आईडी होने पर शासकीय योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा वहीं दिसंबर माह से पीएम किसान योजना का लाभ मात्र फार्मर आई डी के माध्यम से ही किसानों को मिल सकेगा। कृषि नीतियों के क्रियान्वयन तहत किसानों की पहचान सुनिश्चित करना तथा नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलेगी।
फार्मर रजिस्ट्री कैसे होगी, कौन करेगा
राज्य में किसानों के फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण हेतु 4 प्रकार की सुविधा उपलब्ध है तदनुसार पटवारी के माध्यम से वेबसाइट व सारा एप में उपलब्ध आइकॉन से तथा स्थानीय युवा (सहायक) के माध्यम से मोबाइल एप के माध्यम से संपादित कर सकेंगे इसके अलावा सीएससी के माध्यम से और किसान स्वयं वेबसाइट अथवा मोबाइल एप के माध्यम से कर कर सकेंगे।