आईपीएस में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन।

 आईपीएस में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन।

प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान, जागरूकता संदेश और कार्यकुशलता का प्रदर्शन।

कटनी, बरही।

बरही नगर के कनोर रोड स्थित इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका भव्य समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिक, पालकगण, शासकीय स्कूल के डायरेक्टर्स, नगर पंचायत अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल और बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बच्चों को गुड टच-बैड टच, यातायात नियमों और साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कार्य कुशलता और हुनर को भी निखारना जरूरी है।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर अपनी कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। उपस्थित अतिथियों और आगंतुकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

समापन समारोह में इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर आर.एस. कामता जयसवाल और प्रिंसिपल एस.पी. साहू ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिल्पा तिवारी ने किया।


रिपोर्टर:
वंशरूप चौधरी
ग्रामीण खबर MP, बरही

Post a Comment

Previous Post Next Post