विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन,समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी सम्मानित

 विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा का प्रदर्शन,समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी सम्मानित।

दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया अद्भुत कौशल, अतिथियों ने सराहा।

कटनी:-जिला शिक्षा केंद्र के संयोजन में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन एसीसी ग्राउंड में किया गया, जिसमें विभिन्न विकासखंडों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीईओ शिशिर गेमावत, सामाजिक न्याय विभाग के नयन सिंह, डायट प्रतिनिधि एन.के. श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गायन, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, चम्मच दौड़, कंचा दौड़ और म्यूजिक दौड़ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं।

प्रतियोगिताओं के दौरान निर्णायक मंडल में कविता सेन, विकलांग एसोसिएशन अध्यक्ष कुंवर मार्तंड सिंह, नोडल अधिकारी संदीप पुरवार, और समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी शामिल रहीं। समाजसेवी रेखा अंजू तिवारी को दिव्यांग बच्चों के हितार्थ किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी के.के. डेहरिया, डायट प्रतिनिधि एन.के. श्रीवास्तव और बीआरसी मनोज गौतम द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों, बच्चों के पालकों और सभी विकासखंडों के सीएसी एवं एमआरसी की उपस्थिति ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी अनिल त्रिपाठी और भरत पटेल द्वारा किया गया।


चीफ एडिटर:
अज्जू सोनी
मोबाइल नंबर:
9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post