सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय समिति ने सौंपा ज्ञापन।

 सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय समिति ने सौंपा ज्ञापन।

इन्वेस्टर्स मीट में हरगढ़ को शामिल करने की उठाई मांग।

सिहोरा।

चुनाव पूर्व किए गए वादों और जिला निर्माण की प्रक्रियाओं के बावजूद सिहोरा को जिला न बनाए जाने से नाराज सर्वदलीय लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सिहोरा को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जाए। साथ ही, प्रदेश में हो रही इन्वेस्टर्स मीट में सिहोरा के उद्योग आरक्षित क्षेत्र हरगढ़ की जमीन को भी शामिल करने की मांग की।

सिहोरा को जिला बनाने की 21 साल पुरानी मांग

ज्ञापन में बताया गया कि सिहोरा को जिला बनाने की मांग पिछले 21 वर्षों से लंबित है। बीते तीन वर्षों से यह मांग और तीव्र हुई है। विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने सिहोरा को जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आंदोलन समिति ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही निर्णय नहीं लिया, तो जनता का आक्रोश और बढ़ सकता है।

      मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए समय मांगा

सर्वदलीय समिति ने मुख्यमंत्री से जबलपुर दौरे और विधानसभा सत्र के दौरान सिहोरा को जिला बनाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक दल विशेष की मांग नहीं, बल्कि पूरे सिहोरा क्षेत्र की जनता की इच्छा है।

 हरगढ़ को इन्वेस्टर्स मीट में स्थान देने की मांग

समिति ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में हरगढ़ क्षेत्र की 100 से अधिक एकड़ आरक्षित जमीन को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में शामिल करने की अपील की। समिति ने तर्क दिया कि यह जमीन उद्योगों की स्थापना के लिए बेहद उपयुक्त है। हरगढ़ के भू-तल, संसाधनों और अधोसंरचना की जानकारी इन्वेस्टर्स मीट में देने से उद्योगपति क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षित होंगे।

    ज्ञापन सौंपने वालों में सैकड़ों लोग शामिल

इस ज्ञापन कार्यक्रम में सर्वदलीय समिति के संयोजक दिलीप दुबे, बिहारी पटेल, राजेश चौबे, शिशिर पांडे, नंदू परोहा,कृष्ण कुमार कुररिया,शिशिर पांडे,नंदू परोहा,मामा कुररिया, अमित खत्री ,नवीन शुक्ला, अमोल चौरसिया, अनिल पिल्ले,शैलेंद्र दुबे, सुशील जैन ,राजेश दाहिया, अनुपम सराफ, राजेश पटेल, आशीष यादव, अमित खत्री, प्रदीप दुबे, रामजी शुक्ला, निसार अंसारी, अर्जुन पंजाबी, गौरी राजे,  सचिन साहू, विकास दुबे, अनिल जैन, प्रमोद चौधरी, कृष्ण कुमार कुररिया, संतोष वर्मा, सतीश जैन, सुनील त्रिपाठी, शिव कुमार मिश्रा, रविदीप सिंह,आशीष भार्गव,विजय चौरसिया, सुशील दुबे,शारदा बर्मन,विनोद तिवारी, संतोष पांडे, ललित दुबे, वीरेंद्र दुबे,मुन्ना राय,समर सिंह परस्ते,डब्बू पाठक,राकेश जैन,सत्यम पटेल,शैलेश दाहिया,आनंद पटेल , नरेन्द्र त्रिपाठी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर सिहोरा की जनता की ओर से अपनी मांग रखी।

                            निष्कर्ष

सर्वदलीय समिति का मानना है कि सिहोरा को जिला बनाना क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक सुधार के लिए बेहद आवश्यक है। साथ ही, हरगढ़ की जमीन को इन्वेस्टर्स मीट में प्रस्तुत कर क्षेत्र में औद्योगिक विकास की नींव रखी जा सकती है। अब सभी की निगाहें सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं।


संपर्क
प्रधान संपादक:अज्जू सोनी
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post