व्यसनमुक्त जीवन ही सुखी जीवन की पहली मांग है–ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी
विदिशा:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ए-33 मुखर्जी विदिशा सेवा केंद्र द्वारा व्यसन मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त रहने का संदेश दिया गया जो कि भारत सरकार द्वारा छोटे-बड़े शहर व गांव में चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशा मुक्त अभियान को लेकर चल रहे सभी भाई बहनों का स्वागत हाकम सिंह रघुवंशी जी ने तिलक गुलदस्ते से किया। अभियान के द्वारा संपूर्ण गांववासियों को नशा मुक्त रहने के दिए टिप्स। ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने अपने विचार रखते हैं कहां की गुटका , पान , मसाला, जर्दा, सिगरेट, शराब ,ड्रग्स ,चरस, अफीम यह हर चौराहे पर पाए जाने वाले मीठा जहर है जो की धीमे-धीमे असर दिखाता है जिससे बड़ी से बड़ी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। नशा एक अभिशाप है हमारे बुरे शौक ही हमें बर्बाद करते है। नशे से मन का उदास रहना, मन का अत्यधिक चिंतित रहना , काम में मन ना लगना, हर समय नशे के ख्याल में रहना, अत्यधिक नशे के कारण मिर्गी आ जाना, लकवा मार जाना पारिवारिक समस्या एवं आर्थिक हानि हो सकती है। ब्रह्माकुमारी रुक्मणी दीदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भागदौड़ भरी वर्तमान जीवन शैली में सबसे बड़ी और लगातार बढ़ती हुई समस्या है मानसिक तनाव हर किसी के जीवन में स्थाई रूप से अपने पैर पसार चुका तनाव व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है यही कारण है कि इससे बचने के लिए और मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए योग, ध्यान, अध्यात्म और कई तरह के अलग-अलग तरीकों को लोग अपने जीवन में उतार रहे हैं लेकिन व्यक्ति को यह बात याद रखनी चाहिए कि तनाव किसी भी समस्या का हल नहीं होता बल्कि कई अन्य समस्याओं का जन्मदाता होता है, तनाव नशे का सेवन करने से दूर नहीं हो सकता। जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी। नशा करना अर्थात् मौत को पास बुलाना। अनु दीदी ने सभी भाई-बहनों, माताओं से प्रतिज्ञा कराई कि हम न नशा करेंगे न ही किसी को करने देंगे नशे से बचेंगे ओर सबको बचाएंगे तभी हमारा भारत पुनः स्वर्णिम भारत बनेगा। हमें इस नशे से स्वयं बचना है और दूसरों की रक्षा करना है। अपने परिवार एवं आस पड़ोस को गांव ,शहर, राज्य, देश तथा संपूर्ण मानव जाति को इस महाविनाशकारी शैतान के चंगुल से बचाए रखने में सहयोग देना है। इसी के साथ नुक्कड़ नृत्य नाटक के माध्यम से एवं व्यसन मुक्ति गाड़ी के माध्यम से सभी को संदेश दिया सभी गांव वासियों ने नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया।