अमित शाह ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई : कांग्रेस।
संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध।
कटनी में "सम्मान मार्च" निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
कटनी:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी का अपमान करने के लिए संसद का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने आज पूरे देश में एक साथ आंदोलन किया कटनी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में स्थानीय साधु राम स्कूल से “सम्मान मार्च” निकालकर कचहरी चौराहे में एसडीएम कटनी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा
डॉ. अंबेडकर के कद और भारत के नागरिकों से उन्हें मिलने वाले सम्मान को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि अमित शाह की टिप्पणी ने लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है उक्त आरोप कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने लगाया उन्होंने कहा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा ने कहा गृह मंत्री की टिप्पणी अत्यंत अप्रिय है और हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े नेताओं में से एक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करती है प्रदेश कांग्रेस सचिव नीरज सिंह बघेल ने कहा हमारे संविधान के रूप में हमारे राष्ट्र के चरित्र के निर्माण में डॉ. अंबेडकर जी के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता गृहमंत्री ने उनका अपमान किया है
जिला शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर ने कहा अमित शाह ने “दलित आइकन की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है”। वास्तव में, हमारे संविधान के निर्माता के प्रति अनादर की गूंज दिख रही है जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला एवं जिला शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से आग्रह करते हैं कि वे अमित शाह को हमारे देश के गृह मंत्री के पद से तुरंत बर्खास्त करें सेवादल अध्यक्ष पंकज गौतम ने कहा अमित शाह को डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष जहां आरा बेगम ब्लॉक अध्यक्ष गण गुलाम जफर आनंद पटेल पार्षद ईश्वर बहरानी जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आफताब चोखे भाईजान पूर्व पार्षद कुमारी मंजू निषाद मुमताज बानो सेवा दल महिला अध्यक्ष देवी दिन गुप्ता कल्पना पाठक जिला उपाध्यक्ष संजय बिल्होहा शशि यादव पूर्व पार्षद विजय मंगल चौधरी महामंत्री अजय जवानी पूर्व पार्षद राजकुमार कल विश्वकर्मा हरनाम सुंदरानी उपाध्यक्ष अदिता वर्मा रुक्मणी पांडे विजय चंदवानी अभय खरे विक्रम पुरुष वानी अजय वर्मा तेज प्रकाश सिंह खतौली जॉर्ज डेविड रॉबिन पीटर प्रवक्ता संदीप जायसवाल जीतू आदि सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।