राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का ऐतिहासिक सम्मान समारोह संपन्न।
पुलिस और पत्रकार एक-दूसरे के पूरक: एसपी अभिजीत रंजन।
मीडिया की अहम भूमिका पर जोर: कलेक्टर दिलीप यादव।
कटनी (माधवनगर):
जानी-मानी होटल डर्बी में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन और विशिष्ट अतिथि कलेक्टर दिलीप यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पहार और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता बंसरूप चौधरी ने संगठन की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह संगठन पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है और इसके 70,000 से अधिक सदस्य हैं। कटनी जिले में संगठन की इकाई पिछले 3 वर्षों से कार्यरत है, जिसके अध्यक्ष राजा श्यामलाल सूर्यवंशी और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजपूत हैं।
पुलिस और पत्रकारों के रिश्तों पर जोर
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने अपने संबोधन में कहा, "पुलिस और पत्रकार एक-दूसरे के पूरक हैं। हमें आपसी सहयोग के माध्यम से जिले में अमन और शांति बनाए रखना चाहिए। पत्रकार समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो जनहित की समस्याओं को उजागर करते हैं।"
मीडिया की भूमिका पर प्रकाश
कलेक्टर दिलीप यादव ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए कहा, "देश में मीडिया का योगदान अतुलनीय है। ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करना हर पत्रकार का दायित्व है।" उन्होंने संगठन को उनके कार्यों के लिए बधाई दी और भविष्य में सहयोग की आशा जताई।
विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में कटनी जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों ने भी भाग लिया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम का संचालन एवं समापन
कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद गुप्ता ने किया। अंत में स्वल्पाहार के साथ समारोह का समापन हुआ।