विदिशा जिला कलेक्टर ने कृषक बंधुओ से फसल बीमा करने की अपील की।

 विदिशा जिला कलेक्टर ने कृषक बंधुओ से फसल बीमा करने की अपील की।

कृषक बंधु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं।

विदिशा:-कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने जिले के कृषक बंधुओ से रवि फसल बीमा हेतु नियत की गई तिथि से पहले बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील की है कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कहा है कि फसलों को होने वाले आर्थिक जोखिम से निपटने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी फसल का बीमा किसान बंधु अवश्य कराएं ताकि आने वाले सीजन में फसलों के आर्थिक जोखिम का निराकरण किया जा सके। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रवि फसल का बीमा पंजीयन के लिए किसान स्वयं भी बीमा इंश्योरेंस कंपनी के पोर्टल पर जाकर बीमा कर सकते हैं या एमपी ऑनलाइन के केदो समितियां तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों में संपर्क कर बीमा का पंजीयन कर सकते हैं। फसल बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में भू-अभिलेख दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बुवाई प्रमाण पत्र, यदि किसान ने जमीन को बटाई या किराए पर लिया है तो उसे एक किरयानामा एग्रीमेंट की आवश्यकता होती है शामिल हैं।किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक  के एस खपेड़िया ने बताया कि रबी फसल बीमा के लिए एक दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक रबी सीजन 2024-25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों का पंजीयन किया जाएगा। बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा कवरेज प्राकृतिक आपदाओं (बाढ़, भूस्खलन, आकाशीय बिजली, बादल फटना इत्यादि) तक जोखिमों को कवर किया जाता है।जिले में कल 312555 किसान दर्ज हैं और कुल कृषि योग्य भूमि 544085 हेक्टेयर है। जिसमें ऋणी कृषकों की संख्या 217302 एवं अऋणी कृषक 40 हजार हैं। विदिशा जिले में (गेहूं, चना, मसूर, सरसों) रबी सत्र में अधिसूचित फसले हैं। जिन किसान भाइयों का केसीसी बैंक से नहीं है वह सीएससी सेंटर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। जिन किसान भाइयों ने अपने खेत में फसलों को केसीसी नामांकन से बदलकर बोया है वह किसान भाई बीमा कराने से 7 दिन पहले बैंक शाखा में जाकर अपनी बोई हुई फसल की सही जानकारी अपडेट कराएं।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post