अखिल भारतीय गोस्वामी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया भगवान दत्तात्रेय जन्मोत्सव।
टिकरिया पथवारी आश्रम में हुआ भव्य आयोजन।
भगवान दत्तात्रेय की आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न।
कटनी (टिकरिया पथवारी):
दिनांक 14 दिसंबर 2024, शनिवार को भगवान दत्तात्रेय आश्रम, टिकरिया पथवारी में अखिल भारतीय गोस्वामी समाज संगठन के तत्वावधान में भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।
धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान दत्तात्रेय की आरती और वंदना से हुआ। भक्तों ने भगवान के चरणों का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण कर इस पावन पर्व का आनंद उठाया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अखिल भारतीय गोस्वामी समाज के जिला अध्यक्ष अखिलेश पुरी गोस्वामी (दीपक गोस्वामी), डॉ. लक्ष्मी गिरी गोस्वामी, सुरेश पुरी गोस्वामी, मंदिर के महंत सेवकपुरी नागा बाबा, राजाराम गिरी, बाबू गिरी, बबलू, सतीश गोस्वामी, पप्पू गोस्वामी, गणेशपुरी गोस्वामी, हेमंत पुरी गोस्वामी, कपिल पुरी गोस्वामी, और राघवेंद्र गिरी (गोलू गिरी) सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य और भक्तजन उपस्थित रहे।
समाज की एकता का प्रतीक
जिला अध्यक्ष अखिलेश पुरी गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा, "भगवान दत्तात्रेय का जीवन और उपदेश हमें सत्य, सेवा, और त्याग की राह दिखाते हैं। ऐसे आयोजन समाज में एकता और भक्ति की भावना को मजबूत करते हैं।"
भक्तिमय वातावरण और प्रसाद वितरण
पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया, जिसे ग्रहण कर भक्तों ने अपने दिन को शुभ और पावन बनाया।
समापन
यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी उपस्थित भक्तजनों का आभार व्यक्त किया।