ज़ोन एवं रीजन आधिकारिक यात्रा सम्पन्न।
विदिशा:
लायंस क्लब विदिशा वसुंधरा की ज़ोन एवं रीजन आधिकारिक यात्रा होटल श्री कृष्णा में सम्पन्न हुई l जिसमें मुख्य अतिथि माननीय रीजन चेयर पर्सन MJF लायन संध्या सिलाकारी एवं ज़ोन चेयर पर्सन MJF लायन राजेश जैन जी प्रीत रहेl
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान किया गयाl क्लब सदस्यों एवं P S T द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गयाlअध्यक्ष लायन अमिता जैन द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गयाl क्लब सचिव लायन केतन अग्रवाल द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन दिया गयाl क्लब के आय व्यय का ब्यौरा क्लब कोषाध्यक्ष लायन पियूष जैन द्वारा दिया गयाl
ज़ोन चेयर पर्सन MJF लायन राजेश जैन प्रीत जी का जीवन परिचय लायन ऋतु मोढ़ द्वारा दिया गयाl तत्पश्चात ज़ोन चेयर पर्सन ने उद्बोधन में क्लब की सराहना करते हुए हम सभी का प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन कियाl
रीजन चेयर पर्सन का जीवन परिचय लायन पायल अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
रीजन चेयर पर्सन ने अपने उद्बोधन में क्लब की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वसुंधरा क्लब नया क्लब होने के बाबजूद सभी क्षेत्र में कार्य कर रहा है l
अतिथियों द्वारा सभी क्लब सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों द्वारा क्लब सदस्यों को उनके जन्मदिन पर मोमेंटो दिया गया l क्लब सदस्यों द्वारा माननीय रीजन चेयर पर्सन को भी विगत दिवस मेँ रहे जन्म दिवस पर मोमेंटो देकर बधाई दी l
तत्पश्चात क्लब सदस्यों एवं P S T द्वारा अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित कियाl
इस अवसर पर क्लब द्वारा 3 गतिविधियां की गईं।
(1) लायन पियूष जैन के जन्मदिन के अवसर पर क्लब द्वारा 50 कंबलों का वितरण गौसेवकों एवं जरूरत मन्दो के लिए करने हेतु विमोचित किए गएl
(2) बालाजी गोसंरक्षण केन्द्र ग्राम कंजेला में गोमाता के संरक्षण हेतु 5100/ की राशि प्रदान की गई l
सम्माननीय रीजन चेयर पर्सन महोदया द्वारा भी 500/ की राशि गौसेवा हेतु प्रदान की गई l
(3) पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े के 500 थैले वितरण करने के लिए विमोचित किए गए l
अंत में आभार सचिव लायन केतन अग्रवाल द्वारा किया गयाl आधिकारिक यात्रा में क्लब सदस्य लायन नवल मालपानी , लायन भूषण मोढ , लायन सिद्धार्थ जैन जी, लायन मुस्कान जैन , लायन संयम जैन एवं लायन अमीषा जैन उपस्थित रहेl