झूठी रिपोर्ट के विरोध में शिवसेना जिला प्रमुख ने सौंपा ज्ञापन
विदिशा, 23 दिसंबर
शिवसेना जिला कार्यालय पर आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिवसेना जिला अध्यक्ष राहुल जोशी के नेतृत्व में झूठी रिपोर्ट के विरोध में रणनीति बनाई गई। इसके उपरांत शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
बैठक और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम
शिवसेना जिला कार्यालय पर यह बैठक सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:00 बजे आयोजित की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि शिवसेना प्रमुख राहुल जोशी पर दर्ज की गई झूठी रिपोर्ट के विरोध में उचित कदम उठाए जाएंगे।
इसके बाद, दोपहर 2:00 बजे शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी महोदय को ज्ञापन सौंपकर जिला प्रमुख पर दर्ज की गई रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की अपील की गई।
झूठी रिपोर्ट का मुद्दा
शिवसेना जिला प्रमुख राहुल जोशी पर रानी राजपूत द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस संदर्भ में शिवसेना ने इसे साजिश बताते हुए एसपी से मामले की विस्तृत जांच की मांग की। शिवसेना ने इस प्रकार की घटनाओं को संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करार दिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक और ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उपस्थित सदस्यों में प्रमुख रूप से शामिल थे:
शिवसेना जिला प्रमुख: राहुल जोशी
नगर अध्यक्ष: आशीष मालवीय
वरिष्ठ पदाधिकारी: रवि जोशी
जिला संयोजक: आशीष महाराज
संगठन अध्यक्ष: नीरज दुबे
मीडिया प्रभारी: रोहित दांगी
वार्ड अध्यक्ष: करण ठाकुर, विवेक जोशी
वार्ड उपाध्यक्ष: अंकित पंथी
वार्ड संयोजक: सचिन राजपूत
वार्ड सचिव: राहुल पंथी
वार्ड मीडिया प्रभारी: छोटू राजपूत
इसके अलावा, सीताराम कुशवाह, शुभम जोशी, सुंदर यादव, और अन्य शिवसेना परिवार के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ज्ञापन का उद्देश्य और संगठन का संदेश
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की कि झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। शिवसेना ने यह भी संदेश दिया कि संगठन किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा रहेगा।