ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल किया दस्तयाब।

 ऑपरेशन मुस्कान: पुलिस ने नाबालिग बालिका को सकुशल किया दस्तयाब।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत सराहनीय कार्य।

सिलौंडी:

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं की सकुशल दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत एक और सफलता प्राप्त हुई है। इस अभियान के अंतर्गत गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में 21 दिसंबर 2024 को सिलौंडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेशिया और उनकी टीम ने अपहर्ता कुमारी प्रियंका उर्फ शालिनी राजभर को सकुशल दस्तयाब कर लिया।

कुमारी प्रियंका (पिता स्वर्गीय रामदास राजभर), ग्राम इटौली, चौकी सिलौंडी से लापता थी। पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसे तलाश कर उसकी माता को सुपुर्द कर दिया।

इस सराहनीय कार्य में सिलौंडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेशिया के साथ प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा, अतुल शर्मा, आरक्षक धर्मवीर सिंह और अमित शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी अखिलेश गौर और थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

"ऑपरेशन मुस्कान" अभियान का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों को सुरक्षित उनके परिवार से मिलाना है। पुलिस विभाग की इस त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की है।


(प्रधान संपादक: अज्जू सोनी, 
संपर्क सूत्र: 9977110734)

Post a Comment

Previous Post Next Post