जनसुनवाई में सौ से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण

 जनसुनवाई में सौ से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण 

विदिशा:

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह के द्वारा हरेक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से अनेक आवेदको के आवेदनो का निराकरण मौके पर किया जा रहा है। 24 दिसम्बर मंगलवार को 198 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से मौके पर 102 आवेदनो का निराकरण किया गया है। 

कलेक्टेªट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष के समीप स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प के अलावा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यो का भी संपादन किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सिंह ने शेष लंबित आवेदनो पर समयावधि में कार्यवाही कर निराकरण की अद्यतन जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों के लिए विभिन्न स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जिसमें उनके स्वास्थ्य परीक्षण, रोगोपचार दवाईयां भी प्रदाय कराने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। इसके अलावा आवेदकों को पावती देने, आवेदन किस विभाग से संबंधित है उस विभाग के जिलाधिकारी तक आवेदकों को पहुंचाने के लिए पृथक से कर्मचारियों की तैनाती की गई है साथ ही साथ जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचने वालो की सुविधा हेतु आधार सेन्टर का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। आधार सेन्टर पर आधार अपडेट, नवीन आधार कार्ड समेत आधार से संबंधित अन्य कार्यो का संपादन भी किया जा रहा है। 

आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर, निकिता तिवारी, एसडीएम  क्षितिज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर  संतोष बिटौलिया, जिला पंचायत सीईओ  पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागांे के जिलाधिकारी मौजूद रहे और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से संवाद किया गया है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post