बरही पुलिस का नशामुक्ति अभियान: अवैध शराब और महुआ लाहान पर बड़ी कार्रवाई।
खिरहनी गांव में ताबड़तोड़ रेड, 123 लीटर अवैध शराब और 3810 किलो महुआ लाहान जब्त।
कटनी।नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह की निगरानी में अनुविभागीय टीम ने बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में खिरहनी गांव में रेड डाली।
रेड में अवैध शराब और महुआ लाहान का बड़ा जखीरा मिला:
इस कार्रवाई में 60 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब, जिसकी कीमत ₹24,000 आंकी गई, और 63 लीटर देशी शराब (7 पेटी), जिसकी कीमत ₹35,000 थी, जब्त की गई। कुल मिलाकर 123 लीटर अवैध शराब और 3810 किलो महुआ लाहान, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹3,81,000 है, मौके पर नष्ट किया गया।
आरोपियों को किया गिरफ्तार:
रेड के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आदिवासी (पारधी), उम्र 21 वर्ष, निवासी खिरहनी, और दूसरा रंगरूस आदिवासी, उम्र 50 वर्ष, निवासी पटेरा, थाना कुठला शामिल हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
टीम का शानदार प्रदर्शन:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र यादव, महिला निरीक्षक मंजू शर्मा, एसआई विनोदकांत सिंह, एएसआई रामसखा वर्मा, दिनेश गौतम, जयराम साकेत, देवानंद शर्मा, महिला एएसआई मानकी इनवाती और अन्य पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
बरही पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी शैलेन्द्र यादव ने कहा, “अवैध गतिविधियों के विरुद्ध हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। क्षेत्र को नशामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।”
ग्रामीणों की सराहना:
खिरहनी और आसपास के ग्रामीणों ने इस साहसिक कार्रवाई के लिए पुलिस की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी पहल से गांवों में नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है।