सिहोरा में लफ़्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन।
सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में रक्तदान हेतु आमजन से अपील।
सिहोरा:
हर बार की भाँति, सिहोरा की प्रमुख समाजसेवी संस्था लफ़्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2024, रविवार को सीएम राइस बीडी हाईस्कूल में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है।
सिहोरा, जो कि रक्तदान के क्षेत्र में जिलेभर में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है, इस बार भी शिविर में सिहोरा, खितौला, और आस-पास की ग्राम पंचायतों से अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। संस्था के सदस्यों ने युवाओं और आमजन से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शिविर में पहुँचें और इस सामाजिक सेवा में अपना योगदान दें।
संस्था के सदस्य अंकुर जैन सैंकी और राहुल पहारिया ने जानकारी दी कि लफ़्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया के थैलीसीमिया जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता को पूरा करना है। यह शिविर न केवल रक्तदान का एक माध्यम है, बल्कि आमजन को स्वास्थ्य जाँच की सुविधा भी प्रदान करता है।
शिविर में स्वास्थ्य जाँच के तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, और अन्य आवश्यक जाँचें की जाएँगी। संस्था ने समाज के सभी वर्गों से इस शिविर में भाग लेने और रक्तदान करने की अपील की है ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके।
आग्रह:
आइए, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर इस महान कार्य में सहभागिता करें और अपना सामाजिक कर्तव्य निभाएँ।