जियो टैग उपस्थिति आदेश निरस्त करने की मांग पर शिक्षकों का ज्ञापन।
शिक्षकों पर अविश्वास से धूमिल हो रही छवि, निरीक्षण व्यवस्था में सुधार की मांग।
नटेरन, विदिशा।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने ग्राम पंचायत के शिविर में पूर्व मंत्री एवं विधायक सूर्यप्रकाश मीणा को ज्ञापन सौंपकर जियो टैग के माध्यम से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि उन्हें उपस्थिति दर्ज करने में जियो टैगिंग से कोई समस्या नहीं है, लेकिन इसके अंतर्गत अत्यधिक प्रक्रियाएं, जैसे आने-जाने की फोटो लेना, उपस्थिति पंजी की फोटो अपलोड करना, सुबह-शाम वीडियो कॉलिंग करना, शिक्षकों की छवि को खराब कर रही हैं।
शिक्षकों का कहना है कि यह नियम उनकी पेशेवर गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। निरीक्षण के लिए विकासखंड स्तर पर बीईओ, बीआरसी, और संकुल प्राचार्यों की बड़ी टीम पहले से ही मौजूद है। इसके बावजूद, शिक्षकों पर जियो टैगिंग आधारित सख्ती से उनका मनोबल गिर रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई कि निरीक्षण के लिए विभागीय अधिकारियों को विद्यालयों का दौरा करना चाहिए और दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लापरवाह शिक्षकों के कारण कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को भी अनावश्यक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि:
जिला संगठन मंत्री ईश्वर प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी, सचिव शिवप्रसाद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र रघुवंशी, जन शिक्षक अशोक अहिरवार, हेमंत लोधी, राकेश मीणा, उमाशंकर शर्मा, अंकित गुप्ता, देवेंद्र चौबे, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।